गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर
भूमि एवं भवन
गुरूकुल महाविद्यालय ज्वालपुर के पास 300 बीघा की भूसम्पत्ति है। जिसमें 100 बीघा में शैक्षिक, प्रषासनिक, क्रीड़ास्थल व अतिथिभवन आदि हैं। 200 बीघा भूमि में कृषि कार्य होता है।
भवन के रूप में महाविद्यालय में 400 छात्रों हेतु छात्रावास, विद्यालय, क्रडि़ास्थल, विषाल पुस्तकालय, यज्ञषाला, गौषाला है। इसके अतिरिक्त प्रषासनिक भवन, भोजनालय, बी0एड0 विभाग भवन, संस्कृत व योग विभाग भवन, अतिथि भवन, आयुर्वेदिक फार्मेसी, आचार्यगणों के भवन, कर्मचारियो के भवन, सेमिनार हाॅल व विषाल अतिथि भवन है।