गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर
प्रमुख सम्पादक
-
-
स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती
गुस्कुल महाविद्यालय के संस्थापक स्वामी दर्शनानन्द जी ने तिमिरना्यक (साप्ताहिक), वेद प्रचारक (मासिक), भारत उद्धार (साप्ताहिक), वैदिक धर्म (साप्ताहिक), वैदिक मैगजीन (दिल्ली), तालिबे-इल्म (साप्तहिक),आर्य सिद्धान्त (मासिक), मुबाहिसा (साप्ताहिक), ऋड्ढि दयानन्द (मासिक), और वैदिक फिलासफी (मासिक) पत्रों का सम्पादन व प्रका्यन किया। इससे उनकी पत्रकारिता में रूचि एवं कार्य का अनुभव लगाया जा सकता है।
-
पं0 नरदेव शास्त्री वेदतीर्थ रावजी
आप ‘भरतोदय’ नामक पत्र के सम्पादक रहे। यह मासिक पत्र आज भी गुरूकुल महाविद्यालय का मुखपत्र है।
-
पं0 पदम सिंह शर्मा
आप महर्षि दयानन्द की उत्तराधिकारिणी सभा - परोपकारिणी सभा के मुख पत्र ‘परोपकारी’ के सम्पादक रहे। साथ में कुछ दिन तक आपने ‘अनाथ - रक्षणम्’ पत्र का भी सम्पादन किया।
-
आचार्य क्षेमचन्द्र सुमन
आचार्य जी साहित्यकार ही नहीं अपितु उच्चकोटि के सम्पादक व पत्रकार रहे। आपने आलोचना (त्रैमासिक), मनस्वी (मासिक), शिक्षा सुधा (मासिक), आर्य (साप्ताहिक), आर्य सन्दे्य तथा आर्यमित्र (साप्ताहिक), हिन्दी-मिलाप (दैनिक) पत्रों का सम्पादन सफलतापूर्वक किया।
-
आचार्य हरिगोपाल शास्त्री
आपने गुरूकुल महाविद्यालय के मुख्य मासिक पत्र ‘ भरतोदय’ का 1968 से 1982 तक सहसम्पादक के रूप में कार्य किया तथा 1982 से अद्यतन् मुख्य सम्पादक हैं।
-
डॅा0 देव शर्मा आर्य
आप सम्प्रति ‘ मानसी’ पत्रिका के सम्पादक हैं।
-
पं0 रुद्रदत्त शर्मा सम्पादकाचार्य
आप उच्चकोटि के सम्पादक ही नहीं अपितु एक साहित्य भी थे। विद्वत समाज में आप सम्पादकाचार्य के रूप में जाने जाते थे। आपने इन्द्रप्रस्थ (दिल्ली), आर्यविनय (मुरादाबाद), भारतमित्र (कलकत्ता), आर्यमित्र (आगरा) और सत्वादी (हरिद्वार) तथा भारतोदय का भी सफलतापूर्वक सम्पादन किया। आपकी साहित्यिक कृतियों - वीरसिंह दरोगा, जर्मन जासूस, पुराणपरीक्षा, कंठी-जनेउ का विवाह और हिन्दी पत्रों का इतिहास आदि हैं।
-