गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर
प्रवेश नियम
1 - विद्याभूषण, विद्यारत्न, विद्याभास्कर में प्रवेश एक जुलाई से प्रारम्भ होता है।
शुल्क - नवीन प्रविष्ट छात्रों के लिए - 5100/-
पुनः प्रवेश - 500/-
भोजन सहायता - 1200/- मासिक
शिक्षा निःशुल्क
- शास्त्री (बी0ए0) में प्रवे्य के लिए उत्तर मध्यमा की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवे्य ले सकेगा।
- आचार्य (एम0ए0) में प्रवे्य के लिए शास्त्री की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवे्य ले सकेगा।
- योगाचार्य (एम0ए0) में प्रवे्य के लिए स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवे्य ले सकेगा।
- एम0ए0(सस्ंकृत) में प्रवे्य के लिए स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवे्य ले सकेगा।
- बी0 एड0 (हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय, गढ़वाल) में प्रवे्य के लिए स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवे्य ले सकेगा।