गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर
भारतोदय महाविद्यालय की शोध पत्रिका
वैदिक साहित्य, भारतीय दर्शन, संस्कृत साहित्य के उत्कृष्ट शोध -पत्रों के प्रकाशन में ‘भारतोदय’ की विशिष्ट पहचान है। इसके मुख्य सम्पादक - डा0 हरिगोपाल शास्त्री, सह संपादक - डॅा0 केशव प्रसाद उपाध्याय और प्रबन्ध सम्पादक - डॅा0 अजय कौशिक हैं।
यह शोध पत्रिका संस्कृत माध्यम की है और इसका प्रका्यन 102 वषो से निरन्तर हो रहा है।